बिहार में कोरोना का कहर:मजदूरों को सताने लगा लॉकडाउन का डर

0

  बिहार में फिलहाल लॉकडाउन नहीं है और नाइट कर्फ्यू समेत कई पाबंदियां लागू है.... 


कोरोना महामारी के तीसरे लहर शुरू होते ही परदेस से बाहर काम कर रहे मजदूरों को अब डर सताने लगा है क्युकि पहली लहर में मजदूरों को लौटने में बहुत दिक्कत हुई थी और वो उस परेशानी को भूले नहीं है। यही कारन की अभी लॉक डाउन नहीं लगने के बाबजूद प्रवासी अपने घर लौटने लगे हैं।


बसों से आने का सिलसिला बढ़ गया है। ..

मजदूरों को लॉकडाउन का डर सताने लगा है। यही वजह है कि मुजफ्फरपुर के सदातपुर तिराहे पर यात्रियों से भरी बसों के आने का सिलिसिला बढ़ गया है। मजदूर पंकज ठाकुर ने बताया कि मुंबई में अभी कम्पनीओ के मालिक ने आने से मना नहीं किया है मगर संक्रमण की लगातार खराब स्थिति के कारण कभी भी ऐसी घोषणा हो सकती है। वे ग्लास बनाने वाली प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करते हैं। पिछली बार वे फंस गए थे। । इसलिए इस बार वे लोग समय से पहले ही लौट आए एनएच 27 के रास्ते दिल्ली से लोग बस से भी लौट रहे हैं। मंगलवार को सीतामढ़ी लौट रहे  आमोद पटेल ने बताया कि वह दिल्ली में चाउमीन का ठेला लगाते हैं। वहां संक्रमण फैलने के बाद बाजार को बंद कर दिया गया है।


 बिहार में फिलहाल तो अभी लॉकडाउन नहीं, नाइट कर्फ्यू समेत कई पाबंदियां लागू है ... जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा। 


बिहार में कोरोना की तीसरी लहर के बेकाबू होने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला ले लिया है। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में नाइट कर्फ्यू समेत कई पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। यहां देखिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद.कोरोना की तीसरी और तेज लहर को देखते हुए फिलहाल बिहार में लॉकडाउन  नहीं लगाया गया है लेकिन नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।

 




हाइलाइट्स

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर नीतीश का बड़ा फैसला

बिहार में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगेगा

लेकिन राज्य में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया

पार्क,जिम, सिनेमा हॉल बंद किए गए


यहां देखिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप में नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कई बड़े फैसले ले लिए गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना की तीसरी लहर के चलते अपनी समाज सुधार यात्रा से लेकर जनता दरबार तक स्थगित कर दिया है। ये सारी पाबंदियां 21 जनवरी 2022 तक लागू रहेंगी। यहां देखिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद...

  1. अगले आदेश तक CM का जनता दरबार स्थगित
  2. सीएम नीतीश का समाज सुधार यात्रा स्थगित
  3. पूरे बिहार में रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें
  4. आवश्यक सेवा की दुकानें खुली रहेंगी
  5. रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू
  6. 9वीं से 12वीं की कक्षा आधी उपस्थिति के साथ चलेंगी
  7. 8वीं तक के कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी
  8. सरकारी और गैर सरकारी ऑफिस 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ चलेंगे।
  9. सभी पूजा स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे
  10. मंदिरों में केवल पुजारी ही पूजा कर सकेंगे
  11. सिनेमा हॉल, जिम, पार्क, क्लब बंद रहेंगे
  12. दुकानें रात 8 बजे कर देनी होंगी बंद
  13. शादी में 50 से ज्यादा मेहमान नहीं होने चाहिए
  14. श्राद्ध में अधिकतम 20 लोगों की सीमा निर्धारित



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)