बीर कुंबर सिंह कॉलेज में सनातक पार्ट 2 सत्र 2018 -2021 का एग्जाम चल रहा है उसके एक छात्र ने असाइनमेंट ऐसा तैयार किया की वो सोशल मीडिया पर रातो रात वायरल होने लगा। उसने असाइनमेंट बनाने के लिए Google का सहारा लिया। उसने सारे आंसर तो कॉपी पर उतार लिया नक़ल करके। पर मजेदार बात तो ये है की उसने आंसर के साथ -साथ उस वेब पेज पर Google की आने वाली ऐड (Advertisement) को भी सेम तू सेम हु ब हु उतार दिया। कॉपी चेक के दौरान ये बात सामने आयी और उसका फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया।
कोरोना की वजह से घर से हुई थी ऑनलाइन एग्जाम
कोरोना की महामारी को हमलोग आज भी झेल रहे है। लगभग सभी स्कूल और कॉलेज में ऑनलाइन क्लॉस और एग्जाम हो रहा है। UG और PG की परीक्षा ऑफलाइन नहीं संभव होने की वजह से दोनों परीक्षा ऑनलाइन घर से ही ली गई थी। इसमें छात्रों को असाइनमेंट की कॉपी लिखकर लानी थी। इसके लिए कॉलेज ने प्रश्न पत्र की कॉपी को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के साइट पर अपलोड कर दिया था। साइट पर अपलोड होने के बाद छात्रों को अपलोड किए गए प्रश्न का आंसर असाइनमेंट कॉपी पर लिखकर कॉलेज में जमा करना था। इसी दौरान छात्र की यह नकल सामने आई और देखते ही देखते वायरल हो गयी।
Post Written By:-Pankaj Thakur
इनपुट: दैनिक भास्कर