लैपटॉप में व्हाट्सएप वीडियो कॉल कैसे करें? Laptop Me WhatsApp Video Call Kaise Kare.

0

नमस्कार दोस्तों ,कैसे है आप सब ? आपलोग Whatsapp तो खूब यूज़ करते होंगे। और हमेशा अपने दोस्तों और परिवार वाले के साथ वीडियो कालिंग पे बात भी करते होंगे। पर क्या आपको पता है की Laptop Me WhatsApp Video Call Kaise Karte hai. (लैपटॉप में व्हाट्सएप वीडियो कॉल कैसे करें) अगर आपको नहीं पता है की Computer or Laptop se Whatsapp me video call kaise krte hai तो ये पोस्ट आपके लिए हैं। ये पोस्ट पढ़ने के बाद आपको पता चल जायेगा की Whatsapp me video call kaise karte hai. तो चलिए दोस्तों पोस्ट को पढ़ना सुरु करते है और जानते है की लैपटॉप में व्हाट्सएप वीडियो कॉल कैसे करें?  Laptop Me WhatsApp Video Call Kaise Kare, computer me whatsapp se video call kaise karte hai, laptop se whatsapp me video call kaise karte hai.

laptop-me-whatsapp-video-call-kaise-hota-hai
लैपटॉप में व्हाट्सएप वीडियो कॉल कैसे करें?

 Laptop Me WhatsApp Video Call Kaise Kare- आज के समय में WhatsApp का इस्तेमाल चैटिंग या वॉयस कॉल के लिए नहीं बल्कि वीडियो कॉल के लिए भी किया जाता है। दोस्तों, 21वी सदी में Science और Technology ने बहुत अधिक Progress कर ली है। इसका सबसे बड़ा example है video calling. आप देश-विदेश कही भी वीडियो कॉल कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि यह सेवा एकदम निशुल्क है। हालांकि, वीडियो कॉल करने के लिए ठीक-ठाक इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ती है। अगर इंटरनेट कनेक्शन स्लो है तो आपको व्हाट्सप्प पे video call करने में परेशानी होगी। 

    Laptop Me WhatsApp Video Call Kaise Kare

    लैपटॉप में व्हाट्सएप वीडियो कॉल कैसे करें?

    चलिए दोस्तों, अब हम Detail में समझते है की हम किस प्रकार लैपटॉप में व्हाट्सएप वीडियो कॉल कैसे करें?दोस्तो, laptop और Computer में WhatsApp use करने के लिए आपके पास Already WhatsApp Account होना चाहिए। अगर whatsapp account नहीं है तो बना ले। 

    1 ) सबसे पहले आपको Laptop में Google Chrome और कोई भी ब्राउज़र को open कर लेना है।

    2 ) अब आपको Chrome के ऊपर Google को search कर लेना है। उसके बाद आपको Google के ऊपर सर्च करना है WhatsApp for PC, आपके सामने website आ जायगी।

    3 ) अब आप इस website के ऊपर click कर ले। WhatsApp को डाउनलोड कर लें और उसे इनस्टॉल कर ले।

    4 ) जैसे ही Whatsapp Install हो जाये उसे ओपन कर ले। यहाँ पर आपको एक Barcode दिखाई देगा। आपको इस barcode को अपने smartphone में मौजूद WhatsApp  से scan करना है।

    5 ) Whatsapp Barcode स्कैन करने के लिए आपको अपने Mobile Me Whatsapp को ओपन करना होगा। उसके बाद आपको राइट हैंड साइड में 3 डॉट दिखेगा। उसपे आपको क्लिक करना हैं। क्लिक करने के बाद आपको Linked Devices का ऑप्शन मिलेगा। उसे सेलेक्ट करना है और अपने लैपटॉप के स्क्रीन पे जो Barcode है उसे स्कैन करना हैं। स्कैन करते ही आपका WhatsApp आपके लैपटॉप में खुल जायेगा। 

    6 ) अब आपको जिसको Whatsapp Video करना है उसका Chat ओपन करे और ऊपर में आपको Video Call और Voice Call का ऑप्शन मिलेगा। आप वहा से  Laptop Me WhatsApp Video Call कर सकते हैं। 

    Laptop Me Whatsapp Par Message Kaise Kare 

    दोस्तों, Lapto में Whatsapp से मैसेज भेजने के लिए पहले आपको Laptop में Whatsapp web को Open कर ले। व्हाट्सप्प वेब को ओपन करने के लिए आपको गूगल में Whatsapp web सर्च करना होगा। उसपे क्लिक करने के बाद आपको आपको अपने मोबाइल से उस QR Code को स्कैन करना होगा। उसके बाद आपका whatsapp laptop me open हो जायेगा। 

    आपको लेफ्ट साइड में Contact का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ पर आपको वह Contact सेलेक्ट करना है जिसको आप मैसेज भेजना चाहते है। मैसेज के होमपेज पर आपको टाइप मैसेज का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको यहाँ पर मैसेज टाइप करना है। मैसेज टाइप करने के बाद आपको enter पर क्लिक कर देना है। आपका मैसेज Send हो जायगा।

    Laptop से Video Call करने के Method 

    • Whatsapp Video/Voice Call
    •  Google Duo
    • Zoom
    •  Skype
    •  IMO
    •  Facebook Messenger
    •  Instagram

    वीडियो कॉलिंग फ्री ऐप कौन सा है?

    वैसे तो बहुत सारी Apps है जो फ्री में Video Call की सेवा प्रदान करती हैं। उनमे से कुछ निचे लिस्ट में नाम है। 
    • WhatsApp: वीडियो कॉल करने वाला ऐप्स 
    • Facebook Messenger: Best Video calling apps.
    • Google Duo: Video Call Karne Wala App.
    • Jio Chat: वीडियो कॉल करने वाला ऐप 
    • Skype: Online Video Call Karne Ka App. 
    • Viber: वीडियो कॉल करने का ऐप .
    • IMO: लाइव वीडियो कॉल करें .
    • Signal : Private Free Video Calling.

     Laptop Me WhatsApp Video Call Kaise Kare का तरीका आपको कैसा लगा, कमेंट करके बताइये। आपको अगर अभी भी कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कमेंट करना न भूले।

    वीडियो कॉल करने (Laptop se video calling) पर यह लेख अच्छा लगा तो शेयर और फॉरवर्ड जरूर करें, जिससे अन्य लोग भी ये जानकारी पढ़ सके।

    और पढ़े :-




    एक टिप्पणी भेजें

    0टिप्पणियाँ
    एक टिप्पणी भेजें (0)