बहुत सारे लोग WhatsApp को यूज़ करते हैं। WhatsApp के बहुत सारे ऐसे फीचर्स हैं जो कई लोग नहीं जानते। ये फीचर यूज करने में काफी आसान हैं। और धीरे धीरे काफी पॉपुलर भी हो रहे हैं। दोस्तों इस पोस्ट में आज हम WhatsApp Tips & Tricks के बारे में जानेंगे।
WhatsApp Tips And Trick |
वॉट्सऐप को तो आप रोजाना यूज करते ही होंगे। बहुत सारे लोग व्हाट्सप्प का इस्तेमाल सिर्फ मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए करते हैं। लेकिन इसमें कुछ ऐसे भी फीचर्स हैं जो शायद आपको नहीं पता होगा। ये फीचर काफी आसान हैं और डेली लाइफ में आपके लिए बेहद जरूरी भी हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ Whatsapp features के बारे में जो बेहद दिलचस्प और आसान हैं।
स्टेटस पर लगाएं ऑडियो क्लिप
वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन में आप अपने आवाज़ को रिकॉर्ड करके WhatsApp Status में लगा सकते हैं। आप अपने कॉन्टेक्टस को सुनाने के लिए अपने स्टेटस में वॉयस क्लिप ऐड कर सकते है। यहां आप सिर्फ 30 सेकंड्स के ही ऑडियो शेयर कर सकते हैं।
वॉयस स्टेटस बनाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें :
- वॉट्सऐप ओपन करें और स्टेटस टैब पर टैप करें।
- बॉटम राईट कॉर्नर से पेंसिल आईकॉन को सेलेक्ट करें।
- माइक्रोफोन आइकॉन को टैप करें और वॉयस रिकॉर्ड कर ले।
- इसके बाद फोटो स्टोरी की तरह ही इसे भी शेयर कर दें।
प्राइवेट मैसेज फीचर
वॉट्सऐप पर ग्रुप चैट के दौरान, कई बार ऐसा हो सकता है कि आप किसी स्पेसिफिक मैसेज का पर्सनली जवाब देना चाहते हैं। इसके लिए आप 'Reply Privately' फीचर का यूज कर सकते हैं।
प्राइवेट रिप्लाई फीचर को ऐसे यूज करें
- आप जिस मैसेज का रिप्लाई देना चाहते हैं, उसे टच एंड होल्ड करें।
- टॉप राईट कॉर्नर में '3-डॉट' आइकॉन टैप करें और यहां रिप्लाई प्राईवेटली चुनें।
- अब आप प्राइवेट रिप्लाई कर सकते हैं।
स्पेसिफिक लोगों से प्रोफ़ाइल फ़ोटो छुपाएं
- वॉट्सऐप ओपन करें और सेटिंग्स में जाएं,'Privacy' सेक्शन सेलेक्ट करें।
- प्रोफाइल फोटो' पर टैप करें.'My contacts' या 'My contacts except' में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- उन सभी कॉन्टेक्टस को मार्क करें जिन्हें आप अपनी प्रोफाइल फोटो नहीं दिखाना चाहते हैं।