दोस्तों आज के इस पोस्ट मे हम पढ़ेंगे Out for delivery का मतलब – What Does Out For Delivery Means In Hindi और इसके साथ ही Out Of Delivery Meaning In Hindi | Your Item Is Out For Delivery का मतलब हिंदी में क्या होता है।
What Does Out For Delivery Means In Hindi |
अगर आप अमेजॉन अथवा फ्लिपकार्ट आदि पर शॉपिंग करते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो आपको पता होगा की जब आप समान ऑर्डर करते हैं तो आपको Your item is out for delivery का मैसेज आता है। बहुत से लोगो को इसका अर्थ पता नही होता है। तो चलिए जानते हैं out for delivery का हिन्दी अर्थ क्या होता है।
Out For Delivery Meaning In Hindi
Out For Delivery Meananing In Hindi का मतलब डिलीवरी के लिए निकले हैं, जिसे आप डिलीवरी के लिए रवाना होना समझ सकते हैं और इसका मतलब है कि आपका सामान आप तक पहुंचने के लिए निकल चुका है। और बहुत ही जल्द आपको मिल जायेगा। इससे यह पता चलता है कि आपका पैकेज अथवा सामान Courier के Logistics केंद्र से आपके पास के लिए बड़ी के लिए रवाना किया जा चुका है।
Out for delivery से जुड़े कुछ वाक्य
• Your item is out for delivery .
• सौपने ( देने ) के लिए रवाना।
• Home delivery.
• घर पहुँचाना।
• Item yet to delivered.
• समान की सुपुर्दगी (सौपना) अभी बाकी है।
• your item is out for delivery.
• आपका समान डिलीवरी के लिए बाहर है।
• our executive is out for delivery.
• हमारा कार्यपालक डिलीवरी के लिए बाहर है।
• your package is out for delivery.
• आपका पैकेज डिलीवरी के लिए तैयार है।
• It’s out for delivery.
• यह डिलीवरी के लिए निकल चूका है।
• Arriving today out for delivery.
• डिलीवरी के लिए आज ही आ रहा हैं।
Out Of Delivery Meaning In Amazon
अमेजॉन पर Out Of Delivery का संदेश प्राप्त होता है, तो इसका मतलब है कि आपके द्वारा अमेजॉन पर आर्डर किया गया सामान डिलीवरी के लिए निकल चुका है। और आपको बहुत ही जल्द मिल जायेगी।
Out Of Delivery Meaning In Flipkart In Hindi
फ्लिपकार्ट पर Out Of Delivery का संदेश प्राप्त होने का मतलब यह है कि आपके द्वारा फ्लिपकार्ट पर आर्डर किया गया सामान आप तक पहुंचने के लिए रवाना हो चुका है।
Conclusion
हम आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा Out For Delivery Meaning In Hindi पर दी गई जानकारी पसंद आई होगी और आर्टिकल पूरा पढ़ने के पश्चात अब आप बिल्कुल अच्छी तरीके से समझ चुके होंगे कि Out For Delivery का मतलब क्या होता है?
और पढ़े :-