Begusarai Firing,Bihar : बिहार के बेगूसराय में दिन दहाड़े अपराधियों ने निर्दोष लोगों को निशाना बनाया।बाइक सवार दो बदमाशों ने एनएच 28 और एनएच 31 पर कई जगहों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस गोलीबारी में एक युबक (चन्दन) की मौत हो गई जबकि 10 लोगो को गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हैं.उनके सामने जो आया उसी को गोली मरते गये।सभी घायलों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया है.3 घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।.इस घटना को लेकर बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बाइक पे सवार दो बदमाश एनएच पर घटना को अंजाम दे रहे थे. हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे जिले में नाकेबंदी की गई है.फायरिंग करने वाले अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा है। लेकिन पुलिस के अनुसार दोनों के चेहरे ढके हुए थे, इसीलिए उनकी पहचान में दिक्कत हो रही है।अपराधियों के फायरिंग रूट में लगे हुए और सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है और जांच किया जा रहा है.आपको ये जानकार हैरानी होगी कि फायरिंग करते हुए अपराधी तीन थानों की सीमा में घुसे, बेक़सूर लोगों को गोली मारी और आराम से निकल गए,बीच में पुलिस की पेट्रोलिंग तो छोड़ दीजिए,एक जवान भी नजर नहीं आया।इस दौरान बाइक सवार 2 अपराधियों ने बेगूसराय सदर, बरौनी और तेघड़ा.. तीन थाना क्षेत्रों को पार किया। लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई नहीं था।उधर इस वारदात के बाद बीजेपी पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन रात के करीब 12:15 बजे सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बेगूसराय में उद्दोग लगाने के लिए वह प्रयास कर रहे थे। लेकिन यहां तो ऐसे गोलियों की बौछार हो रही, जैसे पंजाब और कश्मीर में आतंकवादी करते हैं।इस वारदात के बाद बीजेपी ने बेगूसराय बंद करने का ऐलान कर दिया। बंद को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी इस बंद के लिए बेगूसराय पहुंच गए।केद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.उन्होंने ट्विटर पर लिखा, बेगूसराय में एक दिन में अलग-अलग जगहों पर 12 लोगों को गोली मारे जाने की खबर आ रही है, जिला प्रशासन की पुष्टि का इंतजार है.
यह भी पढ़े :-