थ्रेड्स ऐप क्‍या है? Threads app kya hai :- जाने बिस्तार से

0

हेल्लो दोस्तों हाल में ही Threads नाम का एक App लांच हुआ हैं। अगर आपको Threads app kya hai, Threads app kaise use karte hai के बारे में बिलकुल भी कुछ पता नहीं है। तो ये पूरा आर्टिकल आपके लिए हैं। तो चलिए थ्रेड्स अप्प्स के बारे में पढ़ते हैं। 

threads app kya hai, threads app ka malik kon hai, threads kaise use kare, instagram threads, threads for instagram, थ्रेड्स ऐप क्‍या है
थ्रेड्स ऐप क्‍या है? Threads app kya hai :- जाने बिस्तार से 

    थ्रेड्स ऐप क्‍या है? Threads app kya hai

    Threads app kya hai:- थ्रेड्स (Threads), इंस्टाग्राम का एक नया ऐप हैं। मेटा (Meta) ने ट्विटर (Twitter) की हूबहू एक App लॉन्च किया है जिसका नाम थ्रेड्स (Threads) हैं। थ्रेड्स ऐप ट्विटर की तरह ही है जो अब भारत में पूरी तरह लॉन्च हो चुका हैं। इसमें आप 500 कैरेक्टर का वर्ड और 5 मिनट का वीडियो शेयर कर सकते हैं। ये Instagram पर आधारित ऐप हैं। थ्रेड्स पर आप अपने विचारों को साझा कर सकते हैं। Threads एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा आप कुछ भी लिख सकते हैं, आप फोटो-वीडियोज डाल सकते हैं, उसे लाइक, कमेंट कर सकते हैं। साथ ही रिपोस्ट और शेयर भी कर सकते हैं। Threads App को गूगल या एप्‍पल स्‍टोर से डाउनलोड करके आप इस्तेमाल कर सकते हैं। 

    Threads ऐप को कैसे इंस्टॉल और इस्‍तेमाल करें? Threads App Ko Use Kaise Kare 

    • सबसे पहले आपको Google Play Store  या Apple Store खोलना है उसके बाद टाइप करें 'Thread, an Instagram app' और सर्च करे। 
    • सर्च करने के बाद इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें। इंस्‍टॉल करने के बाद ऐप ओपन करें।
    • आपको नीचे लॉग इन विद इंस्टाग्राम का ऑप्शन मिलेगा। उसपे क्लिक करें।
    • यहां क्लिक करने के बाद आपके लॉग इन कोड का मैसेज मिलेगा उसे डालें।
    • अब 'Import from Instagram' पर क्लिक करें।
    • इसके बाद Instagram से आटोमेटिक आपकी प्रोफाइल को एक्सेस कर लेगा।
    • इसके बाद फॉलो सेम अकाउंट्स (जिन्हें आप इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं ) का ऑप्शन आएगा। आप चाहे तो उसपे क्लिक कर सकते हैं। 
    • अब 'Join Threads' पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आप Threads ऐप का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
    • थ्रेड्स में आपका आईडी बनने के बाद आपको एक threads id मिल जायेगा और username भी।  
    threads app kya hai, threads app kaise use kare, mark zuckberg, threads update, threads apps, threads
    threads app id 

    Thread ऐप कैसे काम करता हैं? Threads App Kaise Kaam Karta Hai 

    इंस्टाग्राम यूज़र्स को Threads App यूज़ करने के लिए अलग से कोई अकाउंट बनाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए आपको बस सिर्फ थ्रेड ऐप इनस्टॉल करना होगा, उसके बाद इंस्टाग्राम से अपने आप लॉगइन हो जायेगा। थ्रेड्स पर यूज़र्स अपने पोस्ट को इंस्टाग्राम पर और इंस्टाग्राम के पोस्ट को थ्रेड्स पर शेयर सकते हैं।

    थ्रेड्स ऐप क्या करता है? Threads App Kya Karta Hai 

    Threads मेटा का लॉन्च किया गया एक नया ऐप हैं। जो ट्विटर (Twitter) को टक्कर देता है, जो मुफ्त वार्तालाप-आधारित प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट के छोटे स्निपेट साझा करने पर अपना प्राथमिक ध्यान केंद्रित करता है। यह एक ऑनलाइन हब है जो इंस्टाग्राम से जुड़ा हुआ है (और साइन अप करने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट की आवश्यकता होती है)।

    Threads app का मालिक कौन है। Threads App Ka Malik Kon Hai

    Threads app का मालिक मार्क ज़ुकेरबर्ग (Mark Zuckerberg) हैं। 

    अगर ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। 

    और भी पढ़े :-




    एक टिप्पणी भेजें

    0टिप्पणियाँ
    एक टिप्पणी भेजें (0)