Utkarsh Small Finance Bank IPO: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) का आईपीओ (IPO) 12 जुलाई को खुलकर 14 जुलाई को बंद होगा। एंकर निवेशक 11 जुलाई को शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।
Utkarsh Small Finance Bank IPO |
Utkarsh Small Finance Bank IPO: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) का IPO आने ही वाला है। इसका निर्गम अगाामी 12 जुलाई बुधवार से खुलेगा। इसमें अगले 14 जुलाई यानी शुक्रवार तक बोली लगाई जा सकेगी। इस निर्गम का मूल्य दायरा (Price Band of IPO) 23 से 25 रुपये तय किया गया है। इसमें एंकर इनवेस्टर 11 जुलाई को बोली लगा सकेंगे।
कितने शेयरों के लिए होगा आवेदन
Utkarsh Small Finance Bank के IPO में निवेश करने वाले निवेशकों को कम से कम 600 शेयरों के लिए बिड करना होगा। इससे ज्यादा शेयरों के लिए बिड करने वालों को 600 शेयरों के गुणक में आवेदन देना होगा। इस पब्लिक इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड हैं।